टी20 विश्व कप 2022 का 36 वां मुकाबला पाक और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया, जिसमें पाक ने डकवर्थ लुइस नियम मुताबिक 33 रनों से मैच जीता.
पाकिस्तान की इसी जीत के साथ मैच में कई सारे रिकॉर्ड्स भी बने हैं, पाक के शादाब ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है आइए मैच के कुछ खास रोकॉर्ड देखें.
1. 6वें विकेट या उससे कम के लिए पाक के लिए सर्वोच्च साझेदारी82(35) इफ्तिखार – शादाब बनाम SA सिडनी 202275(47) आसिफ अली – इमाद वसीम बनाम SL लाहौर 201971(56) मिस्बाह – शोएब मलिक बनाम ENG दुबई 2012