टी20 विश्व कप 2022 का 36 वां मुकाबला पाक और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया, जिसमें पाक ने डकवर्थ लुइस नियम मुताबिक 33 रनों से मैच जीता. 

पाकिस्तान की इसी जीत के साथ मैच में कई सारे रिकॉर्ड्स भी बने हैं, पाक के शादाब ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है आइए मैच के कुछ खास रोकॉर्ड  देखें. 

1. 6वें विकेट या उससे कम के लिए पाक के लिए सर्वोच्च साझेदारी 82(35) इफ्तिखार – शादाब बनाम SA सिडनी 2022 75(47) आसिफ अली – इमाद वसीम बनाम SL लाहौर 2019 71(56) मिस्बाह – शोएब मलिक बनाम ENG दुबई 2012

2. T20 WCs में पावरप्ले में बाबर आजम 2021: 6 पारी | 97 गेंद | 98 रन | 1 आउट 2022: 4 पारी | 30 गेंदें | 14 रन | 4 आउट

3. ऑस्ट्रेलिया में T20I में इफ्तिखार

1* 62* 45 51 5 6* 51*

4. T20I (गेंदों) में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 50 रन

18 शोएब मलिक बनाम SCO शारजाह 2021 20 शादाब खान बनाम SA सिडनी 2022 * 21 उमर अकमल बनाम AUS एजबेस्टन 2010 22 उमर अकमल बनाम NZ हैमिल्टन 2016

5. पाकिस्तान ने चौथे विकेट के गिरने के बाद 142 रन जोड़े – एक टी20ई में एक पारी में उनके द्वारा सबसे अधिक

इन 3 कारणों की वजह से ऋषभ पंत को नहीं मिल रही टी20 विश्व कप की प्लेइंग-XI में जगह

Source: Getty