टी20 विश्व कप 2022 का 36 वां मुकाबला पाक और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी के मैदान पर खेला गया जहाँ पाक टीम ने डकवर्थ लुइस नियम मुताबिक 33 रनों से मैच जीता. 

पाक बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले में बारिश की वजह से अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रन बनाने का लक्ष्य मिला था. जवाब में अफ्रीकी टीम 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना पाई. 

पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा बेहद निराश नजर आए, और बयान दिया है.

”जिस तरह से हमने अपना गेंदबाजी सत्र समाप्त किया उससे काफी निराशा हुई, हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की, हमने उनकी आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था.

टेम्बा बावुमा ने कहा,

"लेकिन हमें ख़ुद से कड़े सवाल पूछने की ज़रूरत है, हम जानते थे कि मौसम मुक़ाबले में खलल डाल सकता है.”

”मैं कोई गेंदबाज नहीं हूं लेकिन गेंदबाज इन परिस्थितियों के लिए अभ्यास करते हैं, विकेट खिसक रहा था."

"धीमी गेंद ग्रिप नहीं कर रही थी. हम कोई बहाना नहीं दे सकते, हम शायद बड़े पक्ष का थोड़ा और इस्तेमाल कर सकते थे.”

”हम नीदरलैंड के मुक़ाबले की ओर देख रहे हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके ख़िलाफ़ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें"

अंत में उन्होंने कहा,

वह मुक़ाबला हमारे लिए अहम है, हम जो कुछ भी सीख सकते हैं उसे सीख लें.”