वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और भारत की टक्कर 14 अक्टूबर को है
Published - 1/10/2023
Published
- 1/10/2023
मैच से पहले पाक के लेग स्पिनर मोहम्मद शादाब खान ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय
खाने
और
खिलाड़ियों
को लेकर बड़ी बात बोली है
मेहमाननवाजी पर शादाब ने कहा
"हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्वागत शानदार था और टीम होटल में भी काफी लोग आये थे. मेहमान नवाजी बहुत अच्छी रही है."
हैदराबादी खाने पर शादाब बोले,
"खाना बहुत लजीज है, सहयोगी स्टाफ चिंता में है कि हम अपना मोटापा ना बढ़ा ले"
रोहित शर्मा को लेकर शादाब बोले
मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करता हूं और वह दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार हैं
रोहित को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है. एक बार वह क्रीज पर जम जाते हैं तो काफी खतरनाक हो जाते हैं.
कुलदीप पर बोले शादाब
जहां तक गेंदबाजों की बात करें तो क्योंकि मैं एक लेग स्पिनर हूं तो हाल की फॉर्म को देखते हुए कुलदीप यादव उनके खतरनाक गेंदबाज हैं.