वर्ल्ड कप से पहले 4 अक्टूबर को कैप्टन मीट-अप था, जिसमें सभी 10 टीमों के कप्तान थे
credit: getty
Published - 6/10/2023
Published - 6/10/2023
जहाँ, सभी कप्तानों ने अपने प्लांस बताते हुए मीडिया-रिपोर्ट्स से बात की
credit: getty
वहीं, बाबर आजम भारतीय पिचों छोटा कहते हुए नजर आए
credit: getty
“भारत के मैदान ज्यादा बड़े नहीं हैं और इसी वजह से गेंद बहुत जल्दी बाउंड्री टच कर जाती है"
बाबर बोले
credit: getty
"भारत में गेंदबाजों के लिए ज्यादा गुंजाइश नहीं है क्योकि गेंदबाज जैसे ही अपनी लाइन लेंथ से भटकता है तो गेंद तुरंत बाउंड्री के बाहर चली जाती है"
credit: getty
"इसलिए हम अभी से इस पर काम कर रहे हैं और छोटे मैदानों पर इस तरह की गलतियों से बचने के लिए तैयारी कर रहे हैं.”
credit: getty
बाबर आजम द्वारा भारतीय पिचों को छोटा बोलने पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है
credit: getty