वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम को दिया जाने वाले डाइइट प्लान जाने
Source: getty
Source: getty
Publishing Date - 30/9/2023 Sportzwiki
Publishing Date - 30/9/2023 Sportzwiki
वर्ल्ड कप खेलने के लिए बाबर एण्ड कंपनी 28 सितंबर को भारत पहुंची
भारत पहुंची
पाक टीम 7 सालो बाद भारत मैच खेलने के लिए आई, तो मेहमान नवाजी करना भारत का फर्ज है
पाकिस्तान टीम को भारत में खास तरह की डाइट दी जा रही है लेकिन उन्हें नॉन वेज में वह चीज नहीं मिलेगी जो पाक में अकसर खाते हैं
खास डाइइट
दरअसल, पाक समित सभी 9 टीमों को नॉनवेज खाने में बीफ नहीं परोसी जाएगी
ये नहीं मिलेगा
पाक डाइट प्लान में कार्बोहाइड्रेट के लिए उबले हुए बासमती चावल, बोलोग्नीज सॉस में स्पेगेटी और शाकाहारी पुलाव है
कार्बोहाइड्रेट
पाक टीम को प्रोटीन के लिए चिकेन, मटन, मछली और अंडा मिलेगा खाने को मिलेगा, बीफ नहीं
प्रोटीन
साथ ही, हैदराबादी बिरयानी को चीट फूड के तौर पर खाया जाएगा
भारत पाक की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला है
चीट फूड