Credit: getty
पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा इंतेजार 14 अक्टूबर को होने वाले India vs Pakistan मैच का है
Published - 10/10/2023
Published - 10/10/2023
बीते एक महीने में भारत और पाक्सितान 2 बार भिड़ने वाली है
इससे पहले एशिया कप में पाकिस्तान का सामना भारत से हुआ, जहाँ भारत से बुरी तरह हार मिली थी
लेकिन इस भूल को सुधारने के लिए पाक्सितान अपनी मजबूत प्लेइंगX के साथ मैदान पर उतरने वाली है
Credit: getty
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान,
शौद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ
India vs Paksitan के मैच में अगर शुभमन गिल टीम में वापसी नहीं कर पाए तो भारत के लिए चिंता का सबब बन सकता है