शाहीन के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच बतौर कप्तान बेहद खराब रहा
ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच के तीसरे ओवर में शाहीन की खूब कुटाई हुई
कीवी ओपनर फिल एलेन ने तीसरे ओवर में शाहीन की 5 गेंदों को बाउंड्री भेजा
फिल एलेन ने 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से शाहीन को 24 रन ठोक दिए
ये ओवर शाहीन अफरीदी के टी20 करियर का सबसे महंगा ओवर बन गया
मैच में शाहीन ने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर 46 रन खर्च किए
पहले मैच में कीवियों ने 46 रनों से जीत हासिल की