पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा अपने अटपटे बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं.

Source: Getty

रमीज़ राजा ने एक बयान में भारतीय क्रिकेट टीम को नीचा दिखने हुए कहा कि अब भारत ने पाकिस्तान को इज्जत देना शुरू कर दिया है

Source: Getty

"पाकिस्तान हमेश से अंडरडॉग रहे हैं, जब भी भारत से मुक़ाबला हुए हैं, लेकिन देर से ही सही उन्होंने हमें सम्मान देना शुरू कर दिया है."

Source: Getty

रमीज़ राजा ने कहा

"भारतीय सोचते हैं कि पाकिस्तान हमें कभी हरा ही नहीं सकता, मैं तो खुद विश्व कप खेला हूं, हम लोग तो इंडिया को नहीं हरा पाते थे."

Source: Getty

"पाकिस्तान टीम को क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि भारत की तुलना में सीमित संसाधनों के साथ तैयार होकर यह तगड़ा मुकाबला करते हैं".

Source: Getty

“विपक्ष का सम्मान करना कोई ऐसी चीज नहीं है जो जीत और हार के साथ आती हो, हम निश्चित रूप से उस पाकिस्तान टीम का सम्मान करते हैं.

Source: Getty

अश्विन ने रमीज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा,

"लेकिन देखिए, यह क्रिकेट का खेल है, यह प्रतिद्वंद्विता काफी बड़ी है और दोनों देशों के लोगों के लिए बहुत मायने रखती है."

Source: Getty

"दिन के अंत में बतौर क्रिकेटर और व्यक्ति के रूप में आप समझते हैं कि जीत और हार खेल का हिस्सा है. खासकर टी20 प्रारूप में अंतर काफी का करीब होता है.”

Source: Getty

‘हम पाकिस्तान टीम का सम्मान….’, रमीज़ राजा के बयान पर अश्विन का पलटवार, अपने बयान से ऐसे की बोलती बंद

Source: Getty