इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले मैच से वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत हुई है

Published - 6/10/2023

credit: getty/google

इस मैच में न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी का नाम चर्चा में आ गया है

credit: getty/google

ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर रचिन रवींद्र है, जिन्होंने वर्ल्ड कप के आगाज में ही शतक ठोक डाला है

credit: getty/google

कहा जाता है कि इस खिलाड़ी का नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से मिलकर बना है

credit: getty/google

credit: getty/google

राहुल का र और सचिन का चिन से रचिन नाम बनाया गया है, तो इस तरह रचिन रवींद्र को भारत से जोड़ा जाता है

रचिन रवींद्र का जन्म वेलिंग्टन में हुआ था, उनके पिता कृष्णमूर्ति बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ हैं

credit: getty/google

credit: getty/google

रचिन रवींद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ 96 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली

credit: getty/google