24 साल की उम्र में विश्व कप सीरीज में सर्वाधिक रन
4 Nov,2023, 5:30 PM IST
4 Nov,2023, 5:30 PM IST
Saurabh Kumar || Sportzwiki
Saurabh Kumar || Sportzwiki
एबी डिविलियर्स
#4
4.
2007 में साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने 372 रन बनाए थे
बाबर आजम
#3
3.
वर्ल्ड कप 2019 में बाबर आजम ने 474 रन बनाए थे
सचिन तेंदुलकर
#2
2.
विश्वकप 1996 में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 7 पारियों में 523 रन बनाए थे
रचिन रवीन्द्र
#1
1.
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में आग उगल रहा है
वर्ल्ड कप 2023 में रचिन ने 8 पारियों में 523 रन बनाकार सचिन की बराबरी कर ली है
42 साल के होने से पहले रचिन 3 वर्ल्ड कप शतक लगा चुके हैं, जबकि सचिन 2 ही लगा पाए थे