टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को जगह दी थी.
हालांकि ऋषभ पंत इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
जहां एक ओर सभी पंत को ट्रोल कर रहे हैं,वहीं राहुल द्रविड़ पंत के सोपर्ट में उतरे और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में प्लेइंग XI में जगह मिलने को लेकर बड़ा बयान दिया.
“हां, मेरा मतलब है कि ऐसा नहीं है कि हमने कभी ऋषभ पर से विश्वास खोया है. हमें टीम के सभी 15 खिलाड़ियों पर भरोसा है. यह केवल 11 खिलाड़ी हैं जो खेल सकते हैं."
राहुल द्रविड़ ने कहा,
“ऋषभ नेट्स पर काफी बल्लेबाजी कर रहे हैं, विकेटकीपिंग का काफी अभ्यास करते हैं, वह खुद को तैयार कर रहे हैं."
"मैं पंत की पारी को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं. हर कोई चयन के लिए उपलब्ध है"
"सिर्फ इसलिए कि कोई इस मैच से चूक गया, इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें मौका नहीं देंगे."
"हम सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हमारे पास विकल्प खुले हों, जिससे ऋषभ को खेल का समय मिल सके, जो वास्तव में महत्वपूर्ण था.”
"आज के मैच में ऋषभ पंत को खेलने का मौका देना महत्वपूर्ण था, लेकिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए, बस हम विकल्प खोज रहे हैं.”
इन 3 कारणों की वजह से ऋषभ पंत को नहीं मिल रही टी20 विश्व कप की प्लेइंग-XI में जगह