इस बात में कोई दोराय नहीं है कि सूर्या टी20 के माहिर खिलाड़ी है
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि सूर्या टी20 के माहिर खिलाड़ी है
लेकिन वनडे क्रिकेट में सूर्या लगातार फ्लॉप चल रहे है
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 2 मैचों में सूर्या का बल्ला खामोश रहा
सूर्या चयनकर्ताओं के लिए सिर दर्द बने हैं, ऐसे में फैंस सोच रहे है कि इस प्रदर्शन के साथ क्या सूर्या विश्वकप खेल पायेगें
इसी को लेकर टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया
कोच बोले
"सूर्या अभी वनडे क्रिकेट मे स्ट्रगल कर रहा है लेकिन वो वनडे क्रिकेट में बहुत कुछ सीख भी रहा है"
"हमारी पूरी कोशिश है कि हम उसको ऐसा माहौल बना के दें जो उसके लिए फायदेमंद साबित हो"
"हम जितना भी संभव हो सके सूर्यकुमार को अधिक ग्रूम करने की कोशिश जारी रखेंगे"