Source: Getty

भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के बीच राजनैतिक रिश्तों में तनाव के कारण इसका असर क्रिकेट पर देखने को मिल रहा है.

Source: Getty

पिछले 10 सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं हुआ है. 

Source: Getty

वहीं अब एशिया कप 2023 का जिम्मा पाकितान के पास है, लेकिन BCCI इस बात से सहमत नहीं. 

Source: Getty

दरअसल, BCCI भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर वेन्यू को बदलने की मांग कर रहा है. 

Source: Getty

ऐसे में PCB के अध्यक्ष रामीज़ राजा ने धमकी देते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान आना होगा. 

Source: Getty

"क्या हो?, अगर पाक सरकार भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाक क्रिकेट टीम को भारत जाने के इजाजत न दे."

रामीज़ ने कहा

Source: Getty

"इस बहस की शुरुआत BCCI ने की और हमें उसका जवाब देना था. भारत को राजनीति छोड़ एशिया कप के लिए भारत आना चाहिए."

Source: Getty

"मैं थोड़ा सा आईसीसी से निराश भी हूं, जब फीफा अध्यक्ष से पूछा गया कि आखिर यूए ईरान के साथ क्यों खेल रहा है."

राजा ने फीफा वर्ल्ड कप का उदाहरण देते हुए कहा कि 

Source: Getty

"ईरान में महिलाओं के अधिकार को लेकर तमाम तरह की परेशानियां हैं, तो उन्होंने फुटबॉल उठाई और कहा कि यह कई परेशानियों को दूर सकती है."

Source: Getty

"खेल से हम इसे दूर कर सकते हैं, मुझे लगता है कि गेंद और बल्ला बात करते हैं. टेस्ट क्रिकेट को भारत बनाम पाकिस्तान के मैचों की जररूत है."

अंत में गिड़गिड़ाए रामीज़

Source: Getty

"आपने देखा होगा कि MCG में वर्ल्ड कप मैच के दौरान 90 हजार से अधिक दर्शक भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच देखने पहुंचे थे."

Source: Getty

दरसल, साल 2023 का वनडे वर्ल्डकप भारत में आयोजित होना है. PCB का कहना है कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाक नहीं आएगा तो हम भी वर्डकप के लिए वहां नहीं जाएंगे.