अश्विन और प्रीति दोनों 7वीं क्लास से ही एक ही स्कूल में पढ़ते थे, तभी से अश्विन को प्रीति पर क्रश था
क्रिकेट के कारण अश्विन को स्कूल बदलना पड़ा, फिर भी दोनों एक दुसरे से मिलते रहे
प्रीति ने चेन्नई में IIT में पढ़ाई की, एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में जॉब करने लगीं
अश्विन जब CSK से जुड़े तो प्रीति CSK का सोशल मीडिया हेंडल संभालती थी, तब अश्विन ने प्रपोस करने की ठान ली
प्रपोस करने के बाद 2011 में, अश्विन और प्रीति ने चेन्नई में शादी कर ली
2015 में, प्रीति ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम अकीरा है। 2019 में, प्रीति ने दूसरी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम अदिया है।
प्रीति सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है, वह अश्विन के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करती है