15 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं
इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों में अश्विन अबतक 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं
भारत के स्टार स्पिनर 97 टेस्ट में 499 विकेट ले चुके हैं
500 विकेट पूरे करने में अश्विन को सिर्फ 1 शिकार करना है
भारत के लिए अश्विन से पहले सिर्फ कुंबले ही ये कारनामा कर पाए हैं, कुंबले के नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट दर्ज हैं
टेस्ट में अबतक ओवरऑल अभी 8 ही गेंदबाज 500 विकेट पार कर पाए हैं, 1 विकेट लेते ही अश्विन 9वें बनेंगे