रवींद्र जडेजा के पारिवारिक रिश्तों में खटास आ गई है, जडेजा के पिता के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है
जडेजा के पिता अनिरुद्ध का मानना है की रिवाबा से शादी के बाद से ही झगड़े शुरू हो गए थे
बेटे-बहु को लेकर बोले अनिरुद्ध
"मेरा जडेजा और उनकी पत्नी रीवाबा से कोई संबंध नहीं। ना वो हमें बुलाते हैं और ना हम उन्हें।"
"मैं जामनगर में अकेला रहता हूँ। पता नहीं उसकी पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है।"
"मेरा तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है। उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता।"
"उसे क्रिकेटर न बनाता तो अच्छा होता। हम इस हाल में नहीं होते।"