टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एशिया कप में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है
12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ जडेजा ने कप्तान दासुन शनाका को आउट किया
इसी विकेट के साथ जेडज ने भारत के लिए एशिया कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड तोड़ डाला
इसस पहले ये रिकॉर्ड 22 विकटों से साथ इरफान पठान के नाम था
जडेजा ने शनाका के रूप में 23वें विकट से इरफान पठन का रिकॉर्ड तोड़ा
रवींद्र जडेजा वनडे एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले नंबर-1 भारतीय बन गए हैं
जडेजा ने अबतक अपने वनडे करियर में 181 मैचों में 2578 रन और 199 विकेट ले चुके हैं
जडेजा की पत्नी की 10 हॉट फोटो
Source: Getty
स्टोरी देखें