टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने वनडे करकीर में खास उपलब्धि हासिल कर ली है 

16 SEPTEMBER 2023

Credit: Getty

रवींद्र जडेजा ने वनडे में 2000+ रन और 200 विकेट पूरे कर लिए है 

वो ऐसा करने वाले दुनिया के 14वें और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए है

जडेजा से पहले ये कारनामा पूर्व दिग्गज कपिल देव कर चुके है जिन्होंने 225 वनडे मैचों में 3783 रन और 253 विकेट लिए 

15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ जडेजा ने शमीम हुसैन को आउट कर 200वां वनडे विकेट पूरा किया

रवींद्र जडेजा 182 वनडे मैचों में 2585 रन बना चुके है, वो 200 विकेट लेने वाले 7वें भारतीय भी बन गए