एशिया कप में रवींद्र जडेजा शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीता रहे हैं
वहीं जडेजा की धर्म पत्नी रिवाबा जडेजा की खूबसूरती हर किसी का दिल जीत लेती है
रिवाबा और जडेजा दोनों एक शादी में मिले थे, दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिया
मिले हुए 3 महीने भी नहीं हुए थे कि 5 फरिवरी 2016 को जडेजा और रवाबा ने सगाई कर ली
बिना ज्यादा देरी करते हुए कपल 2 अप्रैल को 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए
पढ़ाई की बात करें तो रिवाबा मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुकी है, वर्तमान में वह बीजेपी की विधायक है
रिवाबा के पिता एक बहुत बड़े सफल बिजनसमैन है, वहीं माता रेलवे के अकाउंट डिपार्टमेंट में हैं
रिवाब बेहद ही सुंदर हैं, उनका भारतीय संस्कारी पहनावा हर किसी का दिल जीत लेता है
वहीं, पति जडेजा भी पत्नी को बेहद प्यार और सपोर्ट करते है, दोनों में ही बेहद प्यार है
रिवाबा सोशल मीडिया से दूर ज्यादातर अपने काम में व्यस्त रहती है