IPL 2024 से पहले होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में RCB Unbox इवेंट हुआ
इस ईवेंट में RCB की नई जर्सी का भी लॉन्च हो गया है, इवेंट में महिला टीम भी शामिल थी
नॉर्वे के संगीतकार एलन वॉकर ने विराट और फाफ को उनके नाम की जर्सी गिफ्ट की
आरसीबी ने अपनी जर्सी में कॉलर के ऊपर के हिस्से के रंग को बदलकर नीले रंग का कर दिया है
जर्सी में बीच के हिस्से में पहले की तरह लॉयन नजर आ रहा है, जर्सी में गोल्डन रन का लोगों चमक रहा है
विराट कोहली और डू प्लेसी और स्मृति मंधाना नई जर्सी पहने नजर आए
मोहम्मद सिराज और अन्य खिलाड़ियों ने भी नई जर्सी के साथ फोटोशूट कराया है