भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 3 मैचों की ODI सीरीज को कंगारुओं ने 2-1 से जीत लिया
Source: Getty
Source: Getty
आइए देखें, भारत को वनडे सीरीज में हार दिलाने वाले गुनहगार खिलाड़ी
Source: Getty
#5.
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सीरीज के एक मैच में भी शतक नहीं लगा पाए, पहले मैच में 20 रन तो दूसरे मैच में 0 पर आउट हुए
Source: Getty
आखिरी मैच में गिल 37 रन बनाकर आउट हुए और टीम को बीच मझधार में डूबने के लिए छोड़ गए
Source: Getty
स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा भी फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, पहले मैच में जडेजा ने 45 रन बनाए और 2 विकेट लिए
#4 रवींद्र जडेजा
#4 रवींद्र जडेजा
Source: Getty
लेकिन, तीसरे मैच में 10 ओवर में बिना विकेट लिए 34 रन पिटाए तो बल्ले से मात्र 33 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए
#3.
वनडे सीरीज हारने में रोहित शर्मा भी बराबर गुनगहार हैं, सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए, बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
Source: Getty
Source: Getty
शामी ने पहले मैच में जरूर 4 विकेट लिए, लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में एक भी विकेट नहीं लिए पाए
#2 मोहम्मद शामी
#2 मोहम्मद शामी
Source: Getty
सीनियर गेंदबाज से उम्मीदें लगाने के बावजूद उल्टा तीसरे मैच में 6 ओवर डाल के बिना विकेट लिए 37 रन पिटाए
Source: Getty
#1.
सूर्या इस वनडे सीरीज के तीनों मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए, भारत को जीत दिलाने में उनका योगदान शून्य रहा