टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत और और अक्षर पटेल भगवान तिरुपति बालाजी के आशीर्वाद लेने पहुंचे
credit: rishabh, akshar
3 Nov,2023, 1:50 PM IST
3 Nov,2023, 1:50 PM IST
Saurabh Kumar || Sportzwiki
Saurabh Kumar || Sportzwiki
दोनों स्टार खिलाड़ी आंध्रा प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में आए और आशीर्वाद लिया
ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में मंदिर दर्शन की फोटो शेयर की हैं
जहाँ मंदिर के पंडित और स्थानीय लोगों ने ऋषभ और अक्षर के साथ फोटो खिचवाई
दोनों खिलाड़ी सफेद रंग की शर्ट और धोती पहने दिखाई दें रहे हैं
दोनों खिलाड़ियों ने गले में गमछा पहना हैं, स्टार प्लेयर्स का भारतीय वेशभूषा का लुक सभी को पसंद आ रहा है
2022 दिसंबर में पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जबकि अक्षर एशिया कप 2023 में चोटिल हुए थे