भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा का अब क्रिकेट के साथ ही पॉलिटिक्स से भी करीबी रिश्ता होने जा रहा है.
Source: Getty
बात दें कि जडेजा चोटिल होने के कारण विश्वकप 2022 में टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर हो गए थे.
Source: Getty
अब उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने फैंस से विनती करते हुए दिख रहे हैं
Source: Getty
दरअसल रविंद्र जडेजा नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगते हुए अपने फैंस से दरखास्त करते हुए दिखे.
Source: Getty
"मेरे जामनगर वासियों और तमाम क्रिकेट प्रेमियों,
वीडियो की शुरूआत जय माता दी से करते हुए रविंद्र जडेजा ने आगे कहा,
Source: Getty
"आप सभी जान ही चुके हैं कि विधान सभा का इलेक्शन आने वाला है."
Source: Getty
"टी20 वर्ल्ड कप भी समाप्त हो चुका है, मेरी पत्नी रीवाबा जडेजा परअपना भरोसा जताते हुए वोट करें."
Source: Getty
"जामनगर, भाजपा और जड्डु प्रेमियों उसे वोट देकर विजय बनाओ."
Source: Getty
बता दें कि रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा इस बार गुजरात के जामनगर से विधानसभा चुनाव लड़ रही है.
Source: Getty
4 खिलाड़ी जो टी20 में खेलते हैं टेस्ट वाली पारी, पॉवरप्ले में बचाते हैं अपना पॉवर
Source: Getty
खिलाड़ी देखें