रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 14वें मुकाबले में Sachin Tendulakr की अगुवाई वाली India Legends की भिड़ंत England Legends के साथ हुई.

Source: Getty

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड्स ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाये. इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बनाए.

Source: Getty

14वें मुकाबले में India Legends को जीत दिलाने में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की पारी की अहम भूमिका रही है.

Source: Getty

Sachin Tendulakr ने 20 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

Source: Getty

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने क्रिकेट के मैदान पर अपना पुराना अंदाज बरकरार रखते हुए महज 15 गेंदों में नाबाद 31 रन ठोके. उनके बल्ले से तीन छक्के और एक चौका निकला.

Source: Getty

Sachin Tendulkar और Yuvraj Singh की पारी की बदौलत India Legends ने इंग्लैंड के सामने 171 का पहाड़ खड़ा किया था. नतीजा, 40 रन से यह मुकाबला इंडिया लीजेंड्स ने जीत.

Source: Getty

Source: Getty

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में गरजा सचिन-युवराज का बल्ला, दोनों ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर अंग्रेजों की उड़ाई धज्जियां