सौरव गांगुली के बाद रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने अक्टूबर से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
Source: Getty
बिन्नी अक्सर अपने परिवार को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं.कई साल पहले बेटे स्टुअर्ट बिन्नी के चयन पर भी उन पर अपने बेटे को टीम में जगह दिलाने का आरोप लगा था.
Source: Getty
अब रोजर बिन्नी अपनी बहु के कारण कोट-काछेरी के चक्कर में फंस गए हैं. उनकी बहु का नाम बहू मयंती लैंगर है.
Source: Getty
बात दें, बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी की बहु मयंती लैंगर स्टार स्पोर्ट्स में एंकरिंग करती हैऔर स्टार स्पोर्ट्स को भारतीय टीम के घरेलू क्रिकेट के मीडिया अधिकार प्राप्त हैं.
Source: Getty
दरअसल, BCCI के एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने रॉजर बिन्नी को हितों के टकराव के लिए एक नोटिस भेजा है,
Source: Getty
रोजर बिन्नी को लेकर एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने 21 नवंबर को नोटिस में कहा,
”आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर को बीसीसीआई के नियम 38 (1) (ए)......
Source: Getty
और नियम 38 (2) के उल्लंघन के संबंध में शिकायत मिली है, जो आपके हितों के टकराव से जुड़े होने के कारण संबंधित है.”
Source: Getty
सरन ने नोटिस में आगे लिखा,
‘‘आपको 20/12/2022 को या उससे पहले सम्बंधित शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया दर्ज करने का निर्देश दिया जाता है.”
Source: Getty
बात दें, कि BCCI के नियमों के तहत एक ही परिवार के लोग BCCI में कार्यरत नहीं हो सकते हैं,अगर होते हैं तो उन्हे हितों के टकराव मन जाता है.
एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली