हिटमैन विराट कोहली का टी20I रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब
टी20i क्रिकेट में सर्वाधिक रन किंग कोहली के नाम हैं, 4008 रन
रोहित शर्मा टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं, उनके नाम 3852 रन हैं
अफगानिस्तान के खिलाफ t20 सीरीज में अगर रोहित 147 रन बना लेते हैं तो वह विराट के बाद 4000 बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज होंगे
155 रन बनाते ही रोहित शर्मा सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे
वहीं, लिस्ट में तीसरे सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले मार्टिन गुप्टिल हैं, 3531 रन बनाए हैं