रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का एक मजेदार किस्सा, जहां रोहित जडेजा को कस के थप्पड़ मारना चाहते थे
दरअसल, साल 2017-18 के साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को ब्रेक मिला था
इस ब्रेक के दौरान वह अपने परिवार के साथ जंगल घूमने गए थे, जिसमें जाड्डु भी शामिल थे
जंगल में सफर के दौरान, रोहित शर्मा की जीप का सामना 2 चीतों से हुआ, जो शिकार खा रहा थे
इसी दौरान, रवींद्र जडेजा ने उन चीतों को छेड़ने और भागने का प्रयास किया
जडेजा की इस हरकत की जवह से चीतों का झुंड उनकी जीप पर हमला कर सकता था
उस समय रोहित शर्मा इतना डर गए थे कि वह जाड्डु की इस हरकत की वजह से उन्हे थप्पड़ मारना चाहते थे
रोहित शर्मा ने इस घाटन का जिक्र एक इंटरव्यू में किया था