नेपाल के खिलाफ भले ही टीम इंडिया ने मैच जीत लिया हो लेकिन टीम इंडिया ने बेकार फील्डिंग की
खिलाड़ियों ने कई अहम कैच छोड़े फिर चाहे वो सीनियर खिलाड़ी कोहिल हो या ईशान और अय्यर
खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग देख कप्तान रोहित शर्मा बेहद गुस्से में थे, उन्होंने खिलाड़ियों को खरी खरी भी सुनाई
“सुपर फ़ोर में और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे"
रोहित बोले
"पहले मैच में चार विकेट गिरने के बाद जिस तरह से हार्दिक और इशान ने बल्लेबाज़ी की, वह बेहतरीन था"
हार्दिक ईशान की तारीफ
"आज हमारी गेंदबाज़ी ठीक-ठाक थी, लेकिन हम और बेहतर कर सकते थे"
गेंदबाजी ठीक रही
"लेकिन इस फ़ील्डिंग के साथ हम विश्व कप क्या एशिया कप में नहीं जीत सकते, यह स्वीकार्य नहीं है”
बेकार फील्डिंग