वर्ल्ड कप के 33वें मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका को 302 रन से मात दी है
3 Nov,2023, 3:50 PM IST
3 Nov,2023, 3:50 PM IST
Saurabh Kumar || Sportzwiki
Saurabh Kumar || Sportzwiki
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 7 मैच जीती है
श्रीलंका के खिलाफ ये मैच रोहित शर्मा की कप्तानी का 101वां मैच रहा
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 101 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 75 में जीत हासिल कर ली है
जबकि विराट कोहली को बतौर कप्तान 75 मैचों में जीत हासिल करने के लिए 112 मैच लगे
वहीं, धोनी को 135, सौरव गांगुली को 149 और मोहम्मद अजहरुद्दीन को 161 मैच 75 मैच जीत हासिल करने के लिए लगे