15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने नया कप्तानी रिकॉर्ड कायम किया 

Credit: getty, bcci

इस मैच में हिटमैंन ने 29 गेंदों में 4 चौके और इतने छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली 

Credit: getty, bcci

इसी के साथ रोहित ने बतौर कप्तान वनडे में 2000 रन पूरे किए, 44 मैचों की 43 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया 

Credit: getty, bcci

रोहित 2000 वनडे रन बनाने वाले 7वें कप्तान बने है, उनसे पहले छठे नंबर पर सचिन (2,454) हैं

Credit: getty, bcci

जबकि 5वें द्रविड़ (2,658), चौथे गांगुली (5,082), तीसरे अजहरुद्दीन (5,239) हैं

Credit: getty, bcci

दूसरे 91 वनडे पारियों में 5,449 रन विराट के और पहले नंबर पर 72 पारियों में 6,641 रन धोनी ने बनाए 

Credit: getty, bcci