Source: Getty
India vs Bangladesh के बीच खेले गए दूसरे ODI मैच में भारत को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Source: Getty
बांग्लादेश की पारी के वक्त कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में चोट लगी और उन्हे X-रे के लिए हॉस्पिटल भेजा गया.
Source: Getty
फिर नंबर 9 पर भारतीय पारी को संभालते हुए रोहित ने पट्टी बांधे हुए चोटिल हाथ से 28 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली, जो व्यर्थ गई.
Source: Getty
"हम यहां आधे-अधूरे लोगों का आना बर्दाश्त नहीं कर सकते, जो फिट नहीं हैं."
जख्मी खिलाड़ियों पर रोहित बोले
Source: Getty
"देश का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व और सम्मान है और अगर वे पर्याप्त रूप से फिट नहीं हैं, तो यह आदर्श की बात नहीं है."
Source: Getty
"मेरा मतलब है कि निश्चित रूप से कुछ चोट एक चिंता की बात हैं, हमें कोशिश करने और इसकी तह तक जाने की ज़रूरत है."
Source: Getty
"मुझे नहीं पता कि ऐसा वास्तव में क्यू हुआ,
हो सकता है कि वे बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हों. कोशिश करनी होगी उनके वर्कलोड को मैनेज करने की."
खिलाड़ियों के वर्कलोड पर बोले रोहित
Source: Getty
"ये समझना महत्वपूर्ण है कि जब वे भारत के लिए आते हैं, तो उन्हें 100%, वास्तव में 100% से अधिक होने की आवश्यकता होती है.”
Source: Getty
दरअसल, मैच से पहले कुलदीप सेन चोटिल हुए और दूसरे ODI में दीपक चाहर चोटिल हुए, उन्होंने मात्र 3 ओवर डाले.
Source: Getty
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि रोहित ने कुलदीप, दीपक और अन्य चोट से वापसी कर रहे खिलाड़ियों को इशारों-इशारों में खड़ी-कोटी सुनाई.