#1.
रोहित शर्मा बलेबाजी के अलावा स्लिप और बॉउन्ड्री के पास कैच पकड़ने में भी माहिर हैं
रोहित शर्मा ने अबतक 243 मैच में 98 कैच लपके है, इस सीजन के पहले मैच में रोहित इस लीग के 100 कैच पूरे कर सकते हैं
#2.
रोहित पहले डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुका है अगर वो अगले दो मैच खेल लेता है
तो वो मुंबई के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे
#1.
रोहित शर्मा टी20 में 487 छक्के लगा चुके हैं, वो 500 छक्के पूरे करने में बस 13 छक्के पीछे हैं
अगर रोहित इस सीजन 13 छक्के जड़ देते हैं तो वह पहले इंडियन होंगे जिसने टी20 में 500 छक्के लगाए हों