वर्ल्ड कप 2015 और 2019 में हिटमैन के आंकड़ों पर एक नजर
विश्वकप 2015
वर्ल्ड कप 2015 में रोहित शर्मा ने 8 मैचों में 47.14 के औसत से 330 रन बनाए थे
उस साल रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ 137 रनों का शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे
वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे
विश्वकप 2019
इस टूर्नामेंट में रोहित के बल्ले से 81.00 की शानदार औसत से 648 रन निकले थे
विश्व कप 2019 में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया (122*), पाकिस्तान (140), इंग्लैंड (102), बांग्लादेश (104), श्रीलंका (103) के खिलाफ 5 शतक ठोक इतिहास रचा था
वर्ल्ड कप 2023 में भी रोहित शर्मा बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे