Lined Circle
ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी में चन्नई ने RCB को करारी शिकस्त दि और पहले मैच में ही अच्छी पकड़ बनाई
Lined Circle
जहाँ सभी इस जीत का श्रेय ऋतुराज को दें रहे हैं तो वहीं ऋतुराज ने एमएस धोनी को श्रेय देते हुए बड़ी बात बोली है
Lined Circle
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोले
"मुझे मैच के दौरान ऐसा नहीं लगा कि मुझपर बहुत ज्यादा प्रेशर है."
Lined Circle
"जिस तरह से मैं अपने राज्य के लिए कप्तानी करता हूं. ठीक वैसा ही लगा."
Lined Circle
"मेरे पास परिस्थितियों को समझने और उसे मैनेज करने का अनुभव है. इस कारण मैंने इंज्वॉय किया."
Lined Circle
"एक बार भी मुझे खुद पर दबाव महसूस नहीं हुआ. मेरे पास माही भाई थे. यह मेर लिए सुपर कूल मोमेंट था.”
Lined Circle
गौरतलब है कि 5 बार चेन्नई को ट्रॉफी जिताने वाले दिग्गज कप्तान की मौजूदगी ने ऋतुराज के कॉन्फिडेंस कमी नहीं आई होगी