भारत के लिए सबसे बड़ी ODI ओपनिंग पार्टनरशिप
5. भारत के लिए 5वीं सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रोहित और गिल ने 24 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 212 रनों की बनाई थी
#5 Rohit/Gill
4. 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित-राहुल ने 227 रनों की भारत के लिए चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी निभाई
#4 Rohit/Rahul
3. अजिंक्य रहाणे और धवन ने 231 रनों की साझेदाई निभाई है, जो तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है
#3 Rahane/Dhawan
2. सचिन-गांगुली की जोड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ 252 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई है.
#2 Sachin/Ganguly
1. आज के ही दिन यानि 24 अक्टूबर को साल 2001 में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने वनडे में इतिहास रचा था
#1 𝗦𝗮𝗰𝗵𝗶𝗻/𝗚𝗮𝗻𝗴𝘂𝗹𝘆
सचिन-गांगुली की जोड़ी ने ओपनिंग करते हुए केन्या के खिलाफ 285 रनों की भारत के लिए सबसे बड़ी रनों की साझेदारी निभाई थी