14 सितंबर को पूरे देश ने हिन्दी दिवस मनाया

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हिन्दी दिवस पर फैंस से एक कमाल का सवाल पूछा 

हिन्दी दिवस में सचिन ने ट्वीट कर क्रिकेट से जुड़े 4 इंग्लिश शब्दों का हिन्दी में मतलब बताने को कहा

सचिन ने ट्वीट कर पूछा

क्या आप मुझे बता सकते हैं, नीचे दिए गए क्रिकेट के शब्दों को हिंदी में क्या कहते हैं

1. Umpire 2. Wicket-keeper 3. Fielder 4. Helmet

जहाँ, सचिन के पूछे सवाल में कुछ फैंस ने सही तो कुछ ने गलत जवाब दिए और कुछ ने काफी मजाकिया जवाब दिए

Umpire            : विपंच Wicket keeper : फटकी का रखवाला Fielder               :  क्षेत्ररक्षक Helmet              :  शिरस्त्राण

'मुंबई इंडियन फैंस आर्मी' नाम के 'एक्स अकाउंट' ने लिखा