क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो लेकिन उन्हे पूरे विश्व भर में खूब प्यार मिलता है.

Source: Getty

बच्चे से लेकर बड़े, सभी उन्हें अपना रोल मॉडल मानते है, लेकिन सचिन अपना रोल मॉडल किसे मानते हैं, आइए जाने. 

Source: Getty

"गावस्कर और विव रिचर्ड्स मेरे रोल मॉडल हैं. रिचर्ड्स जिस तरह की बल्लेबाजी करते थे वो मुझे बेहद ही पसंद थी. उनकी बॉडी लेंगवेज मुझे आकर्षित करती थी."

एक इंटरव्यू में सचिन ने बताया,

Source: Getty

”मुझे याद है जब साल 1991-92 में मैं जब ऑस्ट्रेलिया में था , तो मैं संजय मांजरेकर के साथ रहा था और हम खाना खाने जा रहे थे."

Source: Getty

"तब एक जेंटलमैन होटल में आ रहा था, तब मैंने देखा कि मेरा रोल मॉडल आ रहा है, मांजरेकर उनके विव रिचर्ड्स खिलाफ खेल चुके थे"

Source: Getty

"मगर मुझे उनसे मिलना था, जब तक हम वहां पहुंचते तो वह अपने कमरे में चले गए थे, तब रिसेप्शन से उनके रूम का पता करके हम उनसे मिलने पहुंचे."

Source: Getty

"मैं मांजरेकर से कह रहा था कि मुझे किसी भी हालत में उनसे मिलना है, तब मैं उनसे पहली बार उनके रूम में मिला”

Source: Getty

"2007 वर्ल्ड कप के दौरान मैं बुरे दौर से गुजर रहा था, तब विव ने मुझे एंटीगा से बुलाया, तब मैं रिटायरमेंट के बारे में सोच रहा था."

सचिन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर किस्सा बताया,

Source: Getty

"उन्होंने मुझे बुलकार करीब 40-45 मिनट बात कर कनवेंस किया कि मेरे में अभी काफी क्रिकेट बाकी है."

Source: Getty

एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली

Source: Getty