भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से साल 2010 में शादी की घोषणा की थी. 

Source: mirzasaniar, realshoaibmalik

लेकिन किसी अनबन के कारण वह पिछले काफी समय से अलग रह रहे थे. अब इन दोनों के रिश्ते को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 

Source: mirzasaniar, realshoaibmalik

दरसल, सानिया ने कथित तौर पर शोएब को धोखा देते हुए पकड़ा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के साथ अलग होने का फैसला किया है.

Source: mirzasaniar, realshoaibmalik

मीडिया रिपोर्ट में शोएब मलिक के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एक सदस्य के हवाले से कहा गया है कि तलाक हो गया है.

Source: mirzasaniar, realshoaibmalik

शोएब मलिक ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे इजहान के जन्मदिन की तस्वीर शेयर करते हुए कहा,

"शोएब मलिक ने अपने फोटो शेयर करते हुए लिखा "

Source: mirzasaniar, realshoaibmalik

”जब तुम्हारा जन्म हुआ तो हमारे लिए जिंदगी के कुछ खास मायने हो गए."

Source: mirzasaniar, realshoaibmalik

"हम भले साथ ना रह पाएं, हर रोज मिल ना पाएं, लेकिन पापा तुम्हारे और तुम्हारी मुस्कुराहट के बारे में हर पल सोचते रहते हैं. पापा और मम्मी तुम्हें प्यार करते हैं.”

Source: mirzasaniar, realshoaibmalik

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से यह कहा जा रहा है कि शोएब ने एक टीवी शो के दौरान सानिया को धोखा दिया था, जो इस तलाक की जवह है. 

Source: mirzasaniar, realshoaibmalik

हालांकि, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक इस तलाक को लेकर सामने नहीं आए हैं.

Source: mirzasaniar, realshoaibmalik

विश्व कप के बीच फैंस के लिए आई चौंकाने वाली खबर, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो चूका तलाक

Source: Getty