Source: Getty
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम अकसर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा आली खान के साथ जोड़ा जाता है
वहीं, करण जोहर के शो कॉफी विद करण के 8वें सीजन के तीसरे एपिसोड में सारा आली खान और अनन्या गेस्ट बनकर आई थी
यहाँ, कारण ने सारा से शुभमन गिल और उनके रिलेशन के बारे में पुछा, जहाँ सारा का जवाब हैरान करने वाला था
गिल के साथ रिलेशन स्टेटस के बारे में पूछे जाने पर सारा बोली -
आप यह सवाल गलत सारा से पूछ रहे है. इसका जवाब मेरे पास नहीं है
फैंस का मानना है कि सारा आली खान सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को पॉइंट कर रही है
हाल ही में सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल को एक मॉल की ओपनिंग में साथ में देखा गया था
इसके बाद फैंस सारा तेंदुलकर और शुभमन को एक साथ देख उनके डेटिंग को सही मान रहे हैं