8 सितंबर को शुभमन गिल ने अपना 24वां जन्म दिन सेलिब्रेट किया
Source: Getty
गिल को क्रिकेट जगत के बड़े से बड़े हर स्टार खिलाड़ी ने बर्थडे की बधाइयाँ दीं
Source: Getty
उन्हीं में से एक क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी है
Source: Getty
सचिन ने गिल को ट्वीट कर कहा
"आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, आने वाला साल रनों और बेहतरीन यादों से भरा हो”
Source: Getty
सचिन के इस ट्वीट के बाद फैंस मान रहे हैं कि सचिन ने भी सारा और गिल के रिलेशन को एकसेप्ट कर लिया है
Source: Getty
दरअसल, फैंस का मानना है की शुभमन और सचिन की बेटी रिलेशनशिप में हैं, दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया है
Source: Getty
अब सचिन के गिल को बधाई देने पर फैंस सचिन की तरफ से गिल और सारा की शादी को पक्का मान रहे है
Source: Getty
हालांकि गिल और सारा ने अभी तक अपने रिलेशन को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है
Source: Getty