IPL में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत रिंकू सिंह की किस्मत रातों रात बदल गई
रिंकू टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर चुके है, अब क्रिकेट वर्ल्ड में रिंकू धीरे धीरे उभर रहे हैं
रिंकू ने अपना जीवन बेहद गरीबी में गुजारा है, लेकिन अब उन्हें कई बड़े ब्रांडस से स्पॉन्सरशिप आने लगी है
अब हाल ही में दुनिया में अपने साउन्ड-सीकर के लिए मशहूर ब्रांड JBL ने रिंकू के साथ करार किया है
रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्रैंड डील से रिंकू सिंह को अच्छा मुनाफा हुआ है
अब रिकू सिंह को JBL के हेडफोन और ईयरबड्स को प्रमोट करने हैं
बेहद गरीबी में संघर्ष कर आज रिंकू ने छोटी उम्र में ही बड़ा नाम बना लिया है