किंग कोहली शुभमन गिल से एक खास रिकॉर्ड में पीछे थे, जिसमें अब विराट ने बराबरी कर ली है
credit: getty
ये रिकॉर्ड 2023 में वनडे क्रिकेट में शतकों का है, जिसमें दोनों बल्लेबाजों के 5-5 शतक पूरे हो गए हैं
विराट कोहली ने हाल ही में 5 नवंबर को अपने 35वें जन्मदिन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोका
101 रनों की शतकीय पारी खेल विराट ने 2023 में वनडे में 5 शतक पूरे किए, इसके लिए विराट ने 21 पारी खेली
जबकि शुभमन गिल ने 2023 में 25 वनडे पारियों में 5 शतक लगाए थे
विराट कोहली ने इस साल वनडे में 21 पारियों में 72.18 के औसत से 1155 रन बनाए हैं
गिल ने 63.00 के औसत से 1449 रन बनाए हैं, इस दौरान स्ट्राइक रेट 99.82 का रहा