शुभमन गिल पर लगा लाखों का जुर्माना
IPL के 7वें मैच में शुभमन गिल को दोहरा झटका लगा है
पहले गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल को CSK के हाथों 63 रनों से हार मिली
दूसरा झटका शुभमन गिल को मैच जल्दी खत्म न कर पाने की वजह से लगा है
चेन्नई के खिलाफ शुभमन पर ओवर टाइम के कारण भारी जुर्माना लगा है
शुभमन गिल पर स्लो ओवर करने के चलते 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है
हालांकि ये जुर्मना खिलाड़ी की जेब से नहीं कटेगा, फ्रेंचाइजी इसका भुगतान कर देगी