भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पाक टीम को 228 रनों के बड़े मार्जिन से शर्मनाक हार मिली है
पाक टीम के फैंस और पूर्व क्रिकेटर सभी भी बेहद गुस्से में है, और टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं
वहीं, शाहिद अफरीदी ने भी पाकिस्तान को ऊपर खूब भड़ास निकली है
"हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन लड़ाई ना करना, जीतने का इरादा ना दिखाना बहुत ख़राब बात है"
अफरीदी बोले
"भारत मैदान पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में नंबर 1 के रूप में खेला"
"बधाई हो विराट कोहली जो आपने और केएल राहुल ने शानदार सेंचुरी लगाई"
"बधाई हो 13000 वनडे रनों का एक और 77वें शतक का माईलस्टोन हासिल करने पर"