बांग्लादेश के कप्तान
शाकिब को
एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देने के कारण खूब ट्रोल किया जा रहा है
वहीं, एंजेलो मैथ्यूज के दुश्मन
शाकिब
अल हसन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं
इस बात की जानकारी खुद आईसीसी ने दी है
दरअसल
शाकिब
को श्रीलंका के खिलाफ मैच में ही उंगली में चोट लग गई थी
चोट के बावजूद
शाकिब
ने टेपिंग और पेन किलर लेके बैटिंग की थी
मैच के बाद दिल्ली में
शाकिब
का X रे हुआ जिसमें उंगली में फ्रैक्चर बताया है, रिकवर होने में 3-4 हफ्ते लगेंगे
शाकिब अल हसन 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच नहीं खेल पाएंगे