वर्ल्ड कप में एक टीम के लिए सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी
7 Nov,2023, 1:00 PM IST
7 Nov,2023, 1:00 PM IST
Saurabh Kumar || Sportzwiki
Saurabh Kumar || Sportzwiki
1. सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए वर्ल्ड कप में 9 मैन ऑफ द मतची अवॉर्ड जीते हैं
2. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा ने वर्ल्ड कप में 6 बार ये अवॉर्ड जीता है
3. लांस क्लूजनर और एबी डिविलियर्स दोनों ने साउथ अफ्रीका के लिए 5 बार MOM जीता है
4. इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच ग्राहम गूच ने 5 बार जीता है
5. श्रीलंका के लिए विश्वकप में सर्वाधिक 5 बार सनाथ जयसूर्या ने अवॉर्ड जीता है
6. हाल ही में श्रीलंका को 3 विकेट से हाराकर बांग्लादेश के कप्तान शकीब मैन ऑफ द मैच रहे
शकीब अल हसन ने बांग्लादेश के लियी सबसे ज्यादा 4 बार ये अवॉर्ड जीता हैं