विराट कोहली के करीबी दोस्त एबी डीविलियर्स ने कुछ समय पहली विराट और अनुष्का के दूसरे बच्चे की खबर बताई थी

डीविलियर्स ने कहा था कि विराट दूसरी बार पिता बन रहे हैँ, इसलिए वो क्रिकेट से बाहर हैं

लेकिन डीविलियर्स गलत थे और अब इसके लिए उन्होंने फैंस से माफी मांगी हैं

"परिवार पहले आता है और फिर क्रिकेट।"

ABD ने कहा

"मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बड़ी गलती की थी।वह जानकारी गलत थी और बिल्कुल भी सच नहीं थी।"

"किसी को भी ये नहीं पता को वो इस समय कहां हैं"

डीविलियर्स ने विराट कोहली के लिए फैंस से विश करने के लिए कहा