हाल ही में मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी तेज आग उगतली गेंदों का नाजारा दिखाया
credit: getty
Saurabh Kumar
Saurabh Kumar
DATE - 31/10/2023 || Sportzwiki
DATE - 31/10/2023 || Sportzwiki
शमी ने 7 ओवरों में मात्र 22 रन देकर 4 विकेट हॉल लिया, और वनडे वर्ल्ड कप में अपने 40 विकेट पूरे किए
credit: getty
शमी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए 13 मैचों में सर्वाधिक 40 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज है
credit: getty
शमी से आगे दूसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ हैं जिन्होंने 33 मैचों में 44 विकेट लिए है
credit: getty
जबकि नंबर 1 पर जाहीर खान हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सिर्फ 23 मैचों में 44 विकेट लिए है
credit: getty
अगर आगामी वर्ल्ड कप मैचों में शमी 5 विकेट और ले लेते हैं तो वह भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट टेकर बन जाएंगे
credit: getty