शुभमन गिल की बहन
शहनील गिल
अक्सर सोशल मीडिया में अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करती हैं
अब उन्होंने अपनी स्टोरी में एक रात का जिक्र करते हुए उसे कभी न भूल पाने को कहा है
दरअसल ये यादगार शाम ऋषभ पंत की बड़ी बहन साक्षी पंत की सगाई की है
साक्षी की सगाई 9 साल के रिलेशन के बाद अपने बॉयफ्रेंड अंकित चौधरी से हुई है
इस सगाई में ऋषभ और साक्षी के कई दोस्तों ने दस्तक दी, जिसमें शहनील, नीतीश और साची भी आए
शहनील की ड्रेस इस सगाई में बेहद ही अच्छी लग रही थी
सगाई की फोटो को शेयर करते हुए शहनील ने इंस्टा स्टोरी में लिखा- ये रात नहीं भूल पाऊँगी