ये बात से सभी वाकिफ हैं कि आयशा मुखर्जी ने शिखर धवन को किस तरह की प्रताड़ना दी थी, लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है
लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया में धवन का एक विडिओ तेजी से वायरल हो रहा है
इस विडिओ में धवन बता रहे है कि उन्हें पत्नी का फोन आया था और वो रो रही थी
धवन ने कहा-
मुझे बीवी का फोन आया, वो कह रही थी मैं तुम से गुस्सा नहीं हूँ, तुम जैसे रखोगे में रह लूंगी लेकिन अब तुम मेरे पास चले आए
.
वीडियो के अंत में धवन ने कॉमेडी पंच मरते हुए कहा,
पता नहीं किसकी बीवी थी
धवन ने ये वीडियो मजाकियाँ अंदाज में फैंस के साथ शेयर किया है
फैंस का मानना है कि धवन ने ये अपनी पूर्व पत्नी आयशा की बेइज्जती करने के लिए बनाया है